आदिवासी बच्चों को मिलेगा निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर

आदिवासी बच्चों को मिलेगा निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर

By SHAILESH AMBASHTHA | July 22, 2025 9:53 PM
an image

बरवाडीह़ बरवाडीह प्रखंड के मंगरा गांव में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पठन-पाठन कार्य का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक रामचंद्र सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी और आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विधायक ने कहा कि यह विद्यालय अनुसूचित जनजाति के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आवासीय सुविधा और समग्र विकास का अवसर प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की पहुंच को मजबूत करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कार्य कर रही है और एकलव्य विद्यालय इसका सशक्त उदाहरण है. आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित इस विद्यालय में सत्र 2025-26 से पढ़ाई शुरू हो रही है. विद्यालय में कक्षा छह से बारहवीं तक कुल 164 अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राएं अध्ययन करेंगे. उन्हें सीबीएसइ बोर्ड के अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा, आवासीय सुविधा, पोषणयुक्त भोजन, पुस्तकें, ड्रेस और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जायेगी. उन्होंने बताया कि विद्यालय में भारत सरकार द्वारा चार तथा जिला प्रशासन द्वारा चार शिक्षक नियुक्त किये गये हैं. कार्यक्रम के दौरान नामांकित छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग और यूनिफॉर्म का वितरण किया गया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज, अंचल अधिकारी मनोज कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version