वरीय अधिवक्ता को दी गयी श्रद्धांजलि

वरीय अधिवक्ता स्व वृंद कुमार के निधन पर सोमवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | May 5, 2025 8:36 PM
an image

लातेहार. वरीय अधिवक्ता स्व वृंद कुमार के निधन पर सोमवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया.प्रधान जिला जज मनोज कुमार सिंह ने कहा कि स्व कुमार एक मिलनसार, जानकार एवं व्यवहार कुशल व्यक्ति थे. बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष राजमणि प्रसाद ने दिवंगत अधिवक्ता के जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि उन्होंने 54 वर्षों तक न्यायिक सेवा प्रदान किया. इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. शोक सभा में मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, द्वितीय संजय कुमार द्विवेदी, तृतीय एसडी मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विक्रांत आनंद, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी जीव, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी प्रणव कुमार, डालसा सचिव शिवम चौरसिया, प्रभारी न्यायाधीश उत्कर्ष जैन, न्यायिक दंडाधिकारी एमएम मिश्रा, वरीय अधिवक्ता संजय कुमार, सुनील कुमार, वी प्रसाद, मनोज गुप्ता, धीरेंद्र शुक्ला, संजय गुप्ता, उपेंद्र कुमार, मो मजहरूल हक, एलएडीसी दीपक मिश्रा, प्रवीण सिंह, विकास कुमार एवं न्यायालयकर्मी राजीव उपाध्याय, जितेंद्र कुमार दुबे, रविकांत गुप्ता, अजीत दुबे, संतोष पंडित, नजीर निखिल कुमार व अजय चौधरी शामिल थे. इधर, जिला अधिवक्ता संघ ने भी स्व कुमार को श्रद्धांजलि दी. संघ भवन में शोकसभा का आयोजित कर दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version