हेरहंज ़ प्रखंड के नवादा बाजारटांड़ परिसर में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपप्रमुख विजय उरांव ने की. बैठक में हाल के दिनों में जंगली हाथियों के उत्पात पर चर्चा की गयी. लोगों ने हाथी द्वारा हुए नुकसान व वन विभाग के द्वारा की गयी कार्रवाई पर विस्तार से विचार-विमर्श किया. लोगों ने बताया कि हाथियों ने पिछले दिनों लवागड़ा गांव में तीन घर, हुम्बु गांव में दो घर और एक स्कूल भवन, लड़िया, चीरू, मेराल, घुटाम, तासु, जवार, मोहनपुर, नवादा समेत अन्य गांवों में करीब 35 से अधिक घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. अनाज खाकर खेती बर्बाद कर दी. हमलोग खाद्य संकट से भी जूझ रहे हैं. बैठक में ग्रामीणों ने वन विभाग से समाधान की पहल करने की मांग की. उन्होंने कहा कि नुकसान हुए घर, खाद्यान्न व फसल का आकलन कर जल्द से जल्द भुगतान किया जाये, वर्ना मुख्य पथ जाम करने की चेतावनी दी. उपायुक्त को आवेदन देने पर सहमति बनी. मौके पर नवादा ग्राम प्रधान उमेश ठाकुर, रॉकी कुमार, आशिन अंसारी, बालदेव भोक्ता, मोनू जायसवाल, जलाल अंसारी, गोलू जायसवाल, मनोज साहू, जयप्रकाश जायसवाल, गोबिंद राम, किशोर उरांव, नागेंद्र उरांव, टिंकू जायसवाल, गौरी जायसवाल, क्यूम अंसारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें