Latehar News: ठेकेदारों अफसरों से वसूली के आरोप में टीएसपीसी के 5 उग्रवादी गिरफ्तार

TSPC News: झारखंड के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के 5 उग्रवादियों को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन पर ठेकेदारों और एनटीपीसी के अफसरों से वसूली करने का आरोप है. लातेहार के डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग 28 अप्रैल को आरा गांव के जंगल के पास किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को को धर दबोचा.

By Mithilesh Jha | April 30, 2025 9:21 PM
an image

TSPC News| लातेहार जिले में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से अलग होकर ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी’ (टीएसपीसी) का गठन करने वाले ठेकेदारों और अधिकारियों से लेवी मांग रहे हैं. लातेहार पुलिस ने क्षेत्र के ठेकेदारों और एनटीपीसी के अफसरों से कथित तौर पर पैसे की वसूली करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. लातेहार जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन लोगों ने कथित तौर पर, प्रतिबंधित टीएसपीसी के नाम पर ठेकेदारों और एनटीपीसी अधिकारियों से पैसों की मांग की थी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये 2 बदमाश

लातेहार के डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग 28 अप्रैल को आरा गांव के जंगल के पास किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को को धर दबोचा. डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर 2 अपराधी भाग गये. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से एक बंदूक, गोला-बारूद, कुछ पर्चे और 7 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.

इसे भी पढ़ें

मई दिवस से पहले टीएसपीसी के पोस्टर ने मचाया हड़कंप, सशस्त्र आंदोलन तेज करने का किया आह्वान

Fact Check: सियालकोट पर भारतीय वायुसेना ने कर दिया हमला! सोशल मीडिया पर वायरल Video है 11 महीने पुराना

हेमंत सोरेन से हफीजुल हसन का इस्तीफा मांगेंगे मल्लिकार्जुन खरगे, बाबूलाल मरांडी ने पूछा

Caste Census के मोदी सरकार के फैसले का JMM ने किया स्वागत, सरना कोड पर कही ये बात

LPG Cylinder Price: 1 मई को आपके शहर में एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी, आज क्या है रेट?

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version