ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर ठगी, दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

लातेहार पुलिस ने ट्रैक्टर दिलाने के बहाने एक महिला से 2 लाख 37 हजार 600 रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है

By DEEPAK | June 20, 2025 10:26 PM
an image

लातेहार. लातेहार पुलिस ने ट्रैक्टर दिलाने के बहाने एक महिला से 2 लाख 37 हजार 600 रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सह साइबर थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि खरचा, रिचुघुटा निवासी इंद्रमुनी उरांव, पति चमरू उरांव ने छह मई को साइबर थाना, लातेहार में शिकायत दर्ज करायी थी कि कुछ साइबर अपराधियों ने उन्हें सुखाड़ राहत योजना के तहत ट्रैक्टर दिलाने के बहाने ठगी कर ली है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कांग्रेस कुमार (24), पिता स्व. बेलभद्र महतो और साउल अंसारी (26), पिता फारूक अंसारी (दोनों देवघर निवासी) के रूप में हुई है. गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, दो पासबुक, दो एटीएम कार्ड और दो सिम कार्ड बरामद किये हैं. इस छापामारी अभियान में साइबर थाना के पुअनि पिंटू कुमार, आरक्षी सुरेश कुमार सिंह व विरेंद्र पासवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version