लैम्पस गोदाम निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप, जताया विरोध

प्रखंड अंतर्गत टोंटी पंचायत सचिवालय के समीप सहकारिता विभाग की पहल पर बन रहे लैम्प्स गोदाम में भारी अनियमितता का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है

By VIKASH NATH | May 14, 2025 10:03 PM
feature

फोटो : 14 चांद 1 : विरोध जताते स्थानीय ग्रामीण.

बारियातू. प्रखंड अंतर्गत टोंटी पंचायत सचिवालय के समीप सहकारिता विभाग की पहल पर बन रहे लैम्प्स गोदाम में भारी अनियमितता का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है. घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग व मानकों की अनदेखी के बाद आखिरकार बुधवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने निर्माण स्थल के समीप विरोध जताया. ग्रामीण जितेंद्र प्रसाद, राजू साव, नीलू सिंह, बिंदेश्वर प्रसाद, जितेंद्र कुमार साव, कृष्णा पांडेय, मिंकु उरांव, नरेश भगत, बिनोद मिस्त्री, चुरामन साव, सहोदरी देवी, जीरा मसोमात, कोशिला देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि 25 लाख रुपये से अधिक राशि की लागत से यह लैम्पस गोदाम बनाया जा रहा है. निर्माण में खुलेआम घटिया सामग्री का उपयोग जारी है. मिट्टी युक्त बालू, बंग्ला भट्ठा ईंट, लोकल ब्रांड के सरिया व सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है. निर्माण के बाद पानी भी नहीं पटाया जा रहा है. निर्माण स्थल पर कोई सूचना पट्ट नहीं लगा है. प्राक्कलित राशि, संवेदक समेत अन्य किसी प्रकार की जानकारी यहां उपलब्ध नहीं है. यहा कार्यरत मुंशी मनमरजी कार्य करवा रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां कराये गये बोरिंग की गहराई महज 90 से सौ फीट ही है. पर्याप्त पानी भी नहीं निकल रहा है. लोगों ने प्रखंड प्रशासन व उपायुक्त से निर्माण कार्य की जांच करवाकर मानक के अनुसार कार्य करवाने की अपील की है.

इस संबंध में बीडीओ अमित कुमार पासवान ने कहा कि उन्हें इस निर्माण कार्य की कोई जानकारी नहीं है. ना ही इस निर्माण से संबंधित जिला स्तर से उन्हें कोई सूचना मिली है. वहीं विभाग के कनीय अभियंता सुजीत कुमार पाल से इस संबंध में कई बार मोबाइल नंबर 8340580326 पर संपर्क करने कोशिश की गयी, पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version