बेतला. बरवाडीह प्रखंड के केचकी पंचायत के लोग, सड़क, पानी, रोजगार व बिजली की समस्याओं से जूझ रहे हैं. करीब पांच हजार की आबादीवाले इस पंचायत में विकास कार्यों पर ग्रहण लग गया है. सरईडीह से अलग होकर बने केचकी पंचायत की में सबसे अधिक परेशानी सड़क की है. सड़क नहीं होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. वहीं सिंचाई की सुविधा नहीं होने के कारण किसान सिर्फ बरसात पर ही निर्भर हैं. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याओं को खुलकर रखा. पंचायत के केचकी, कंचनपुर, सरईडीह, हड़पड़वा सहित कई गांवों के लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा. ग्रामीणों के अनुसार सरईडीह के भुइयां टोला, केचकी के पेट्रोल पंप के पास से महुरामटोला तक सड़क, रेलवे स्टेशन तक की सड़क, त्रिवेणी चौक से कचनपुर तक की सड़क, सरईडीह गांव में मस्जिद तक की सड़क नहीं होने से लोग परेशान हैं. बरसात में लोग मस्जिद तक नमाज पढ़ने नहीं पहुंच पाते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें