फोटो : 8 चांद 1 : बैठक में शामिल लोग. प्रतिनिधि बालूमाथ, प्रखंड के धाधु पंचायत अंतर्गत मध्य विद्वालय भैंसादोन परिसर में रविवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान बिहारी यादव ने की. ग्रामसभा में दर्जनों गांव के ग्रामीण जुटे थे. सबों ने एक स्वर से कोल ब्लॉक का विरोध किया. इस दौरान ग्रामीण कोल कंपनी वापस जाओ, लड़ेंगे जीतेंगे, जल-जंगल जमीन हमारा है, कोल ब्लॉक रद्द करो, जान देंगे पर जमीन नही, समेत अन्य नारे बुलंद कर रहे थे. ग्राम प्रधान श्री यादव ने कहा कि उक्त कंपनी दलालों के माध्यम से हमलोगों का जमीन लूटना चाहती है. हमारे जीते जी यह होने नहीं दिया जायेगा. कंपनी बगैर ग्राम सभा के दलालों के माध्यम से सर्वे कर रही है. कंपनी जोर-जबरन खनन कार्य करना चाहती है. इसे लेकर लातेहार उपायुक्त व राज्यपाल को कई बार आवेदन भी दिये गये है. यहां कोलियरी खुलने से हजारो लोग पलायन कर जायेंगे. ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि जान देंगे, पर जमीन नहीं. अगर कंपनी, जिला प्रशासन व दलाल जबरन कोई कार्य यहां करते है तो आर पार की लड़ाई होगी. ग्रामीणों ने बताया कि नये सर्वे में हमारी सैकड़ों एकड़ जमीन अनाबाद बिहार सरकार के खाते में उठ गया है. इसे सुधारने पर कोई बात नहीं करता. इन जमीन से हमारा जीविकोपार्जन होता है. कोल ब्लॉक यहां खुलेगा, तो हमारी जमीन भी चली जायेगी. ना नौकरी मिलेगी और ना ही मुआवजा. कंपनी अगर बगैर ग्राम सभा के सहमति के गांव में घुसती है तो उसे खदेड़कर बाहर कर दिया जायेगा. मौके पर धाधु मुखिया पति रामबृक्ष उरांव, गेरेंजा ग्राम प्रधान संतोष गंझू, शंकर उरांव, नंदकुमार यादव, काले उरांव, पवन यादव, दशरथ यादव, बनारस उरांव, हनुक लकड़ा, दिलेश्वर यादव, गेंदा राम, जयराम गंझू, बबिता देवी, मरियम लकड़ा, रंगवा देवी, पूनम लकड़ा, मिनकुवा देवी, मंगली देवी समेत धांधु, चितरपुर, भैसादोंन, मकइयांटांड़, हेमपुर, सेमरसोत, गेरेंजा, खरठिया गांव के ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें