चंदवा. प्रखंड के हुटाप पंचायत अंतर्गत तुरूवा गांव से सिसकरिया मोड़ जानेवाला ग्रामीण पथ इन दिनों पूरी तरह जर्जर हो गया था. ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. शुक्रवार को अंबाटांड़-तोरार गांव के समीप पुल स्थान के दोनों ओर स्थानीय ग्रामीणों ने श्रमदान से उक्त सड़क की मरम्मत की. इसे चलने लायक बनाया. मरम्मत कार्य का नेतृत्व बालेश्वर गंझू, बीडीओ गंझू समेत अन्य लोग कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि तुरूवा से सिसकरियां गांव तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करीब सात वर्ष पूर्व विधायक प्रकाश राम द्वारा किया गया था. सड़क तो बनी पर पुल नहीं बना. पुल के नहीं रहने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से रोजाना बड़ी संख्या मेंं लोग आना-जाना करते है. किसान अपनी उपजाई फसल व सब्जी लेकर बाजार आते-जाते है. पुल नहीं बनने से बरसात के दिनों में पगडंडी से चलना बड़ा मुश्किल होता है. प्रशासन से मदद की आस लगाये ग्रामीणों ने शुक्रवार को श्रमदान कर इसे चलने योग्य बनाया. इस कार्य में सुनील गंझू, छोटेलाल गंझू, मोहन गंझू, जतरू गंझू, चंदर गंझू, सोहराई गंझू, संजय गंझू, नरेश गंझू, जीतन गंझू, जगमोहन गंझू, बनारसी गंझू, बिगन गंझू, दुखन गंझू, कमलेश गंझू, सुरेश गंझू, मंगरा गंझू समेत अन्य लोग लगे थे. पंचायत के जविप्र दुकानदारों का भी इसमें बड़ा योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें