गुजरात से पहुंचा विनोद का शव, अंतिम संस्कार

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के प्रयास व गुजरात सरकार की तत्परता से मंगलवार की दोपहर बाद जमीरा गांव निवासी विनोद यादव का शव गांव पहुंचा.

By ANUJ SINGH | May 6, 2025 8:39 PM
feature

चंदवा. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के प्रयास व गुजरात सरकार की तत्परता से मंगलवार की दोपहर बाद जमीरा गांव निवासी विनोद यादव का शव गांव पहुंचा. प्रतुल शाहदेव मृतक के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि बिनोद यादव की मौत के बाद गुजरात सरकार ने तत्परता दिखायी है. पलायन यहां की गंभीर समस्या है. राज्य सरकार को इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है. इधर, मंगलवार की देर शाम धर्मवती नदी स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. पुत्र रवि यादव ने मुखाग्नि दी. ज्ञात हो कि विनोद यादव दो वर्ष पूर्व काम करने गुजरात स्थित भरूच जिला अंतर्गत बगरा गांव गया था. वहां उसका निधन हो गया. परिजन शव लाने में असमर्थ थे. इसके बाद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात सचिवालय व भरूच के जिला अधिकारी से समन्वय स्थापित कर मदद की. मौके पर भाजपा के आशीष सिंह, रोहित शाहदेव, मनोज यादव, कुशेश्वर यादव, अनिल यादव, रवींद्र यादव, बैजू मुंडा, सुरेंद्र यादव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version