युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के लिए 15 जुलाई से होगी वोटिंग

युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के लिए 15 जुलाई से होगी वोटिंग

By SHAILESH AMBASHTHA | June 23, 2025 10:54 PM
an image

लातेहार. युवा कांग्रेस की जिला कमेटी को भंग कर दिया गया है. युवा कांग्रेस के सभी पदों के लिए चुनाव होंगे. इसकी जानकारी राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी राजेश रेलिया ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक की सभी कमेटियाें को भंग कर दिया गया है. चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. आइवाइसी ऐप के माध्यम से उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं. वोटिंग भी इसी ऐप के माध्यम से की जायेगी. उन्होंने बताया कि नामांकन की तिथि 27 जून से तीन जुलाई तक तय की गयीई है. 27 जून से चार जुलाई तक किसी उम्मीदवार पर आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है. नौ जुलाई को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी. 15 जुलाई से 16 अगस्त तक ऑनलाइन वोटिंग चलेगी. इसके बाद नई कमेटी की घोषणा की जाएगी. श्री रेलिया ने बताया कि चुनाव जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, विधानसभा अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष के पदों के लिए होना है. एक वोटर छह उम्मीदवारों को वोट देगा. प्रेस वार्ता के दौरान निवर्तमान जिला अध्यक्ष अमित यादव, इमरान अंसारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. बिच्छू के दंश से छात्रा घायल

बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बालूमाथ की छात्रा रविवार को बिच्छू के दंश से अचेत हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रीति कुमारी (12 वर्ष) पिता कामेश्वर गंझु कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ती है. रविवार देर शाम वह स्कूल कैंपस में टहल रही थी. इसी दौरान एक बिच्छू ने उसे डंक मार दिया. जिससे वह अचेत हो गयी. घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्ची को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. छात्रा खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version