पत्नी ने की थी पति की हत्या, गिरफ्तार

पत्नी ने की थी पति की हत्या, गिरफ्तार

By SHAILESH AMBASHTHA | July 24, 2025 9:44 PM
an image

लातेहार ़ जिले के मनिका थाना क्षेत्र के जेरूआ गांव में रविवार की देर रात 25 वर्षीय यशवंत सिंह नामक युवक की हत्या कर दी गयी थी. हत्या की गुत्थी मनिका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 34 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. थाना प्रभारी शशि कुमार की तत्परता से युवक की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी निर्मला देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है. युवक की हत्या के पीछे पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद को पुलिस ने कारण बताया है. पुलिस ने बताया कि मृतक यशवंत शराब का आदि था. शराब पीने की वजह से दोनों के बीच आये दिन लड़ाई-झगड़ा होते रहता था. रविवार शाम आंवला की चटनी बनाने को लेकर दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसी दिन देर रात नशे की हालत में यशवंत अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. इससे नाराज पत्नी ने गुस्से में आकर पास में ही रखे तेज धारदार कुल्हाड़ी से अपने पति के सिर पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए मृतक की पत्नी ने तरह-तरह का बहाना बनाया. लेकिन मनिका पुलिस को मृतक की पत्नी पर शक हुआ और उसकी जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ हत्या की गहनता से जांच करते हुए साक्ष्य जुटाये. इसके बाद हत्या में शामिल मृत युवक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद मृतक की पत्नी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि उसकी मंशा अपने पति की हत्या करने की नहीं थी. लेकिन गुस्से में उसने अपनी पति पर कुल्हाड़ी से वार दिया था. जिससे उसकी मौत हो गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version