अधिवक्ताओं के विकास के लिए कार्य करूंगा : लाल अरविंद नाथ शाहदेव

अधिवक्ताओं के विकास के लिए कार्य करूंगा : लाल अरविंद नाथ शाहदेव

By SHAILESH AMBASHTHA | July 29, 2025 10:34 PM
an image

लातेहार ़ जिला अधिवक्ता संघ के सत्र 2025-27 के लिए चुनाव संपन्न हो गया है. जिला अधिवक्त संघ के 12 पदों के लिए चुनाव हुआ़ इसमें अध्यक्ष पद पर लाल अरविंद नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष बासुदेव कुमार पांडेय, सचिव पद पर संजय कुमार, संयुक्त सचिव (प्रशासनिक) मिथलेश कुमार, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) पद पर नरोत्तम कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार पांडेय, सहायक कोषाघ्यक्ष पद पर स्वप्निल कुमार सिंह तथा कार्यकारिणी सदस्य के पांच पद पर वृंद बिहारी प्रसाद यादव, निरंजन प्रकाश मल्लान, अरविंद कुमार गुप्ता, राजेश यादव तथा रमण कुमार महतो ने जीत हासिल की थी. मंगलवार को अधिवक्ता संघ भवन में एक समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें चुनाव अधिकारी गणेश प्रसाद, अनिल ठाकुर व संतोष रंजन कुमार ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. अधिवक्ताओं के विकास के लिए कार्य करूंगा : नव निर्वाचित संघ के अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव ने शपथ लेने के बाद कहा कि अधिवक्ताओं के विकास के लिए कार्य करूंगा. उन्होंने कहा कि अधिवक्तओं को किसी प्रकार की परेशानी होने पर मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहने का प्रयाय करूंगा. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान अधिवक्ताओं के लिए बैठने की उचित व्यवस्था एवं शौचालय बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. वरीय अधिवक्ता राजमणी प्रसाद ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि अपने दायित्व का निर्वह्न करने में जो भी सहयोग की अपेक्षा होगी उसे पूरा किया जायेगा. नयी कमेटी से संघ को काफी उम्मीद है. वरीय अधिवक्ता प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि अधिवक्ताओं के विकास के लिए सभी को मिल कर प्रयास करने की जरूरत है. इसके पूर्व अधिवक्ताओं ने नये पदाधिकारियों का माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर प्रदीप कुमार उपाध्याय, राजीव रंजन पांडेय, मो मोबिन, धीरेंद्र शुक्ला, उज्जवल पांडेय, कौशल पांडेय, रिंकू पांडेय समेत कई अधिवक्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version