बालूमाथ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल के समीप मंगलवार की देर रात बाइक से गिरकर हलीमा बीबी पति मुमताज अंसारी (ग्राम रोहुम, बालूमाथ) घायल हो गयी. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से हलीमा बीबी को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सक डॉ अलीशा टोप्पो ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार हलीमा बीबी अपने पति के साथ बालूमाथ बाजार से अपने घर वापस लौट रही थी. इसी बीच हाई स्कूल के समीप मोटरसाइकिल से असंतुलित होकर गिर गयी और घायल हो गयी. आंगनबाड़ी सेविकाओं व पर्यवेक्षिकाओं को मिला प्रशिक्षण चंदवा. मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हुआ. प्रशिक्षक सह जिला समन्वयक जयश्री कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं व पर्यवेक्षिकाओं को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा (इसीसीइ) से संबंधित गतिविधियों पर प्रशिक्षण दिया. उन्होंने खेल आधारित शिक्षा, बच्चों के समग्र विकास में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका, डिजिटल साक्षरता व समयबद्ध कार्य की महत्ता पर जानकारी दी. साथ ही ईसीसीई की चुनौतियों और टीपी प्रशिक्षण की भी चर्चा की. बताया गया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य सेविकाओं की कार्यक्षमता बढ़ाना और ईसीसीई के लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से लागू करना है. प्रशिक्षण में प्रखंड की सभी सेविकाएं व पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित थीं.
संबंधित खबर
और खबरें