हड़िया और शराब का अवैध कारोबार छोड़नेवाली महिलाओं को सम्मानीत किया गया

हड़िया और शराब का अवैध कारोबार छोड़नेवाली महिलाओं को सम्मानीत किया गया

By SHAILESH AMBASHTHA | June 25, 2025 11:19 PM
an image

बरवाडीह़ प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा फूलों झानो आशीर्वाद अभियान के तहत संघर्ष से सम्मान तक फूलों झानो लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, जिप सदस्य संतोषी शेखर, बीडीओ रेशमा रेखा मिंज व बीपीएम अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हड़िया और शराब के अवैध कारोबार से बाहर निकलकर सम्मानजनक वैकल्पिक आजीविका अपनाने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करना और समाज में उन्हें सम्मान दिलाना था. इस दौरान लाभार्थियों को अंगवस्त्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया. सम्मेलन में कई महिलाओं ने मंच से अपने संघर्ष और परिवर्तन की कहानी साझा की और पुनः कभी शराब के कारोबार में नही लौटने का संकल्प लिया. इस अवसर पर राज्य तथा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से वंचित लाभुकों के नामांकन के लिए आवेदन लिए गये. स्वरोजगार को बढ़ावा देने को लेकर विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण की जानकारी भी प्रदान की गयी. मौके पर उप प्रमुख वीरेंद्र जायसवाल, बीस सूत्री अध्यक्ष मो नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version