बरवाडीह में मां काली की पूजा-अर्चना

मुख्यालय के रेलवे कॉलोनी अंतर्गत सुभाष पार्क में युवा जागृति क्लब की ओर से काली पूजा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 9:30 PM
an image

बरवाडीह. मुख्यालय के रेलवे कॉलोनी अंतर्गत सुभाष पार्क में युवा जागृति क्लब की ओर से काली पूजा का आयोजन किया गया. गुरुवार की मध्य रात्रि मुख्य पुजारी बबलू मिश्रा ने मां काली की पूजा-अर्चना करायी. वहीं मां काली के पट्ट का अनावरण हुआ. पूजा पंडाल में रात्रि से ही भक्तों की भीड़ लगी रही, जो शुक्रवार को पूरे दिन जारी रही. शुक्रवार की सुबह हवन-पूजन करते हुए महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया. पूजा समिति के अध्यक्ष साहिल सिंह, संरक्षक दिलीप सिंह यादव, सचिव विक्की पासवान, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला परिषद संतोषी शेखर, महिला समिति अध्यक्ष रेखा पाठक, यूथ कांग्रेस नेता विजय बहादुर, कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस प्रसाद, राजद प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवशी समेत अन्य पूजा के सफल आयोजन में लगे रहे. माता की आरती के उपरांत खोइचा भरने की रस्म के बाद विदाई देते हुए नगर भ्रमण कर आदर्श नगर में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मौके पर समिति के विवेक पासवान, लालू राय, अविनाश, दीपक चंद्रा, कुंदन चौधरी, यश पासवान, रितेश पासवान, डब्लू ठाकुर, प्रमोद चौहान, सोनू राय गोलू व जीशान आलम आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version