सड़क हादसे में घायल युवक की रिम्स में इलाज के दौरान मौत, गांव में मातम

थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियातू-साल्वे पथ स्थित बारिखाप मोड़ के समीप सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में गंभीर रूप से घायल बारिखाप निवासी पवन साव (30 वर्ष) की रिम्स में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी

By VIKASH NATH | June 3, 2025 10:52 PM
an image

फोटो : 3 चांद 8 : मृतक की फाइल फोटो. प्रतिनिधि बारियातू. थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियातू-साल्वे पथ स्थित बारिखाप मोड़ के समीप सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में गंभीर रूप से घायल बारिखाप निवासी पवन साव (30 वर्ष) की रिम्स में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी. उनके निधन की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. मंगलवार की दोपहर शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से पूरा टोला गमगीन हो उठा. लोगों ने बताया कि पवन साव सोमवार को बारियातू मुख्यालय स्थित साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बारिखाप मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे साल्वे के अलखडीहा टोला निवासी जगदीश लोहरा की बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी थी. घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया था. यहां इलाज के दौरान मंगलवार को पवन की मौत हो गई. जगदीश लोहरा इलाजरत है. मंगलवार की दोपहर बाद विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम यात्रा में मुखिया राजीव भगत, नंदू उरांव, मनोज ठाकुर, छोटेलाल पासवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. मृतक अपने पीछे पत्नी कलावती देवी, तीन बच्चे, माता-पिता सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं पवन की असामयिक मौत से गांव में शोक की लहर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version