अधिकार और मान सम्मान की मांग को लेकर जिप सदस्यों ने दिया धरना

अपने हक-अधिकार और मान सम्मान की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्यों ने मंगलवार को समाहरणालय के विकास भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.

By VIKASH NATH | June 3, 2025 10:56 PM
an image

अधिकारी जिला परिषद के सदस्यों को तरजीह नहीं देते जिला परिषद की नियमित बैठकें तक नहीं होती : जिप उपाध्यक्ष तसवीर-3 लेट-8 धरना प्रदर्शन करते जिप सदस्य लातेहार. अपने हक-अधिकार और मान सम्मान की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्यों ने मंगलवार को समाहरणालय के विकास भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने की. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि पिछले फरवरी माह में उप विकास आयुक्त सेवा निवृत्त हुए है. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि आज तीन-चार माह बीत जाने के बाद भी जिले में उप विकास आयुक्त की पदस्थापना नहीं की गयी है. जिला परिषद का सचिव नहीं रहने के कारण इस कारण जिले में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. उन्होने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीन वर्ष बीत गये. लेकिन जिला परिषद सदस्यों को वह मान सम्मान व अधिकार नहीं मिल पाया जो मिलना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के द्वारा जिला परिषद सदस्यों को किसी प्रकार की कोई तरजीह नहीं दी जाती है. इससे जिला परिषद सदस्य मानसिक और सामाजिक पीड़ा झेलने को मजबूर हैं. जिप उपाध्यक्ष अनिता देवी ने कहा कि जिला परिषद की नियमित बैठकें तक नहीं होती है. योजनाओं को जानबूझ कर लटका कर रखा जाता है. पूर्ण योजनाओं का भुगतान नहीं किया जाता है. इन सब समस्याओं से अजीज आ कर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जिप सदस्य विनोद उरांव ने लातेहार जिला परिषद में पूर्ण रूप से डीआरडीए का विलय करने और जिला परिषद की नियमित बैठक कर समय पर अनुपालन कराने की मांग की. उन्होंने जिला परिषद के लिए अलग से सहायक व कनीय अभियंताओं की नियुक्ति करने की मांग की. जिप सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि अगर अब भी सरकार नहीं चेतती है तो लातेहार के जिला परिषद सदस्य सामूहिक इस्तीफा देंगे. जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने जिला परिषद के मद से होने वाली योजनाओं की स्वीकृति कराने एवं समय पर कार्यों को पूरा कराने की मांग की. धरना के माध्यम से जिला परिषद के विभिन्न प्रखंडां में होने वाले डाक बंगला निर्माण की अधूरी प्रक्रिया को पूरा करते हुए निविदा प्रकाशित करने, जिला परिषद सदस्यों को बैठकों के साथ क्षेत्र भ्रमण के लिए ईंधन उपलब्ध कराने, विभिन्न विभागों में सड़क, पुल व पुलिया समेत अन्य योजनाओं के चयन में जिला परिषद सदस्यों को प्राथमिकता देने, जिला परिषद की पूर्ण योजनाओं में राशि का भुगतान करने एवं जिला परिषद का अपना कार्यालय भवन निर्माण कराने की मांग की गयी. मौके पर जिप सदस्य प्रतिमा देवी, स्टेला नगेसिया, बलवंत सिंह, प्रियंका कुमारी, चंचला देवी, बुद्धेश्वर उरांव, रमेश राम, सम्पतिया देवी व जीरा देवी उपस्थित थी. धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version