
लोहरदगा. बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान लोहरदगा के तत्वावधान में 38 दिवसीय नि:शुल्क सहायक लेखाकार प्रशिक्षण का समापन किया गया. इस अवसर पर जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय गुप्ता, आरसेटी निदेशक सुरेश भगत जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक कौशल बिपिन चंद्र ने सभी को प्रमाण पत्र वितरीत किया. जेएसएलपीएस जिला प्रबंधक ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना है और एक कुशल हुनरमंद कंप्यूटर में फोटो एडिटिंग, पॉवर प्वाइंट, वर्ड एक्सेल के साथ साथ टैली प्राइम इत्यादि की हर जगह अच्छी मांग रहती है. डीपीएम ने सभी के उज्जवल भविष्य कि कामना के साथ मे प्रज्ञा केंद्र के रूप में सहयोग करने की बात की. संस्थान की निदेशक ने सभी को बैंक से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने आरसेटी से हर संभव मदद करने की बात कही. मौके पर संस्थान के संकाय सदस्य राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है