10,588 वादों का निष्पादन कर 9. 41 करोड़ का हुआ सेटलमेंट

पाकुड़. व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

By RAGHAV MISHRA | May 10, 2025 5:19 PM
an image

पाकुड़. व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका वर्चुअल उद्घाटन हाइकोर्ट के न्यायाधीश सह कार्यकारी अध्यक्ष झालसा रांची के सुजीत नारायण प्रसाद ने किया. इस दौरान पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष शेष नाथ सिंह समेत न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहे. लोक अदालत में आम जनता, बैंक के अधिकारी शामिल हुए. आठ बेंचों का गठन कर 10 हजार 588 वादों का निष्पादन कर नौ करोड़ 41 लाख, छह हजार, 598 रुपये का समझौता किया गया. मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुधांशु कुमार शशि, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार, क्रांति प्रसाद, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्ज्वल बेक, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मो मोहिउद्दीन आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version