पाकुड़. व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका वर्चुअल उद्घाटन हाइकोर्ट के न्यायाधीश सह कार्यकारी अध्यक्ष झालसा रांची के सुजीत नारायण प्रसाद ने किया. इस दौरान पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष शेष नाथ सिंह समेत न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहे. लोक अदालत में आम जनता, बैंक के अधिकारी शामिल हुए. आठ बेंचों का गठन कर 10 हजार 588 वादों का निष्पादन कर नौ करोड़ 41 लाख, छह हजार, 598 रुपये का समझौता किया गया. मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुधांशु कुमार शशि, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार, क्रांति प्रसाद, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्ज्वल बेक, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मो मोहिउद्दीन आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें