प्रतिनिधि, पाकुड़. आरपीएफ की टीम ने 10 जुलाई को गुमानी रेलवे स्टेशन के समीप रेल इंजन से डीजल की चोरी मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ कार्यालय के अनुसार चकपाड़ा निवासी सफीकुल इस्लाम, सल्लाम सेख, वसीम सेख, आलमगीर आलम, जहांगीर आलम, रकीब सेख, एनाउल शेख, सोईदुर शेख, काकजोल निवासी कालू शेख, जर्जीस शेख, दरियापुर के जियाउल शेख को गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि बीते 10 जुलाई को पाकुड़ गुमानी स्टेशन के करीब मालगाड़ी की इंजन से 1950 लीटर डीजल चोरी कर ली गयी थी. डीजल बरामदगी को लेकर विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई, जिसमें अलग-अलग जगहों से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं 420 लीटर डीजल भी बरामद किया गया है. छापेमारी दल में अपराध जांच ब्यूरो के इंस्पेक्टर रजत रंजन, सब इंस्पेक्टर प्रभाकर चौधरी, प्रकाश नारायन, कमलेश कुमार, शहनवाज आलम शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें