महेशपुर के ऐतिहासिक ठाकुरबाड़ी मंदिर में बड़ी वारदात प्रतिनिधि, महेशपुर महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक राजबाड़ी परिसर के ठाकुरबाड़ी मंदिर में मंगलवार देर रात चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने मंदिर परिसर में स्थित मदन मोहन मंदिर और राम सीता मंदिर को निशाना बनाते हुए भगवान के 150 वर्ष पुराने आभूषण और कई बेशकीमती पूजा वस्तुएं चुरा लीं. इस घटना से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. बताया जा रहा है कि चोरी की यह घटना देर रात 2 से 3 बजे के बीच हुई, जब पूरे इलाके में बिजली गुल थी. इसी अंधेरे का फायदा उठाकर शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. मंदिर के पुजारियों के अनुसार, मंगलवार शाम को नियमित आरती के बाद मंदिर में ताला लगाकर वे अपने घर चले गये थे. बुधवार अहले सुबह जब पुजारियों के परिजन मंदिर खोलने पहुंचे, तो देखकर दंग रह गये. मंदिर के मुख्य ग्रिल और दरवाजे का ताला टूटा हुआ था.चोरों ने मदन मोहन मंदिर और राम सीता मंदिर से 150 वर्षों पुरानी चांदी की बांसुरी, एक चांदी का नाग, एक चांदी का त्रिशूल, चांदी की थाली और एक शालिग्राम पत्थर चुरा लिया. हैरान करने वाली बात यह है कि चोरों ने चोरी के बाद टूटे हुए ताले को वापस ग्रिल में फंसा दिया था, ताकि यह भ्रम पैदा हो सके कि मंदिर बंद है. घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर के प्रभारी थाना प्रभारी दीपक कुमार, एसआई दिनेश प्रसाद सिंह, एएसआई मनदीप मेहता और पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मंदिर परिसर का गहन निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. साथ ही पुजारियों और स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई. पुलिस फिलहाल घटना के हर पहलू से जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है. इस चोरी की घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और चोरी की गई वस्तुओं को बरामद करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें