राजस्व शिविर में आये 1536 आवेदन, 760 का हुआ निष्पादन

पाकुड़. जिले के सभी अंचल और हल्का में लगाये गये तीन दिवसीय राजस्व शिविर में कुल 1536 आवेदन प्राप्त किये गये, जिसमें से 760 आवेदनों का निष्पादन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2025 6:15 PM
an image

संवाददाता, पाकुड़. जिले के सभी अंचल और हल्का में लगाये गये तीन दिवसीय राजस्व शिविर में कुल 1536 आवेदन प्राप्त किये गये, जिसमें से 760 आवेदनों का निष्पादन किया गया है. वहीं, इसमें 776 आवेदन लंबित हैं. मालूम हो कि 22 से 24 जुलाई तक राजस्व शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविरों में सभी अंचलों से दाखिल- खारिज के कुल 268 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सभी आवेदन प्रक्रियाधीन है. रजिस्टर-2 में सुधार को लेकर कुल 123 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से 15 आवेदनों का निष्पादन किया गया है. वहीं 108 लंबित आवेदन हैं. भू-मापी सीमांकन का एक आवेदन प्राप्त हुआ है जो कि लंबित है. जाति, आय एवं निवास से संबंधित कुल 844 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 653 आवेदन का निष्पादन किया गया है. वहीं 191 आवेदन लंबित है. वहीं अन्य मामलों में कुल 300 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 92 आवेदन का निष्पादन किया गया है. वहीं 208 आवेदन लंबित है. सभी लंबित आवेदनों पर विचार किया जा रहा है. उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि राजस्व से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन के लिए हर माह राजस्व शिविर लगाया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version