नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. अमड़ापाड़ा के कन्या मध्य विद्यालय परिसर में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अहमद की निगरानी में आयोजित शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के डॉ. प्रमोद कुमार और डॉ. नसीम अहमद ने करीब 200 छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की. जांच में छात्राओं की ऊंचाई, वजन, पोषण स्तर, आंख, त्वचा, दांत सहित सामान्य बीमारियों की जांच की गई. मौसम परिवर्तन के चलते कुछ छात्राओं में सर्दी, खांसी व बुखार जैसे लक्षण पाए गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार की दवाएं दी गईं. डॉक्टरों ने छात्राओं को स्वच्छता और खानपान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी. विद्यालय की प्राचार्या शिविरों को छात्राओं के लिए लाभकारी बताया.
संबंधित खबर
और खबरें