नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जेएसएलपीएस के सौजन्य से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत समाहरणालय सभागार से उपायुक्त मनीष कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अनिल सिन्हा और जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण द्वारा संयुक्त रूप से 26 युवक-युवतियों को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण लेने के लिए रांची रवाना किया गया. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देकर सरकार उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है. इसी के तहत पाकुड़ जिले के सभी प्रखंडों से जीसीएस में सिलाई और इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण, इक्यूसटर में रोगी देखरेख तथा विजन इंडिया में रिटेल आदि क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवक-युवतियों को रांची भेजा गया है. उपायुक्त ने शुभकामनाएं देते हुए प्रतिभागियों से मन लगाकर प्रशिक्षण लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उन्हें प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें