नौवीं बार्ड की परीक्षा में 28 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

पाकुड़िया. प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्रों पर जैक की ओर से नौंवीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार को हुई.

By BINAY KUMAR | March 11, 2025 5:07 PM
an image

पाकुड़िया. प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्रों पर जैक की ओर से नौंवीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार को हुई. प्रखंड के तीन केंद्रों में प्रथम दिन दो पालियों में परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में सम्पन्न हुई. प्रथम दिन तीनों परीक्षा केंद्रों पर 1340 परीक्षार्थियों में कुल 1312 छात्र-छात्रा उपस्थित हुए. 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहली पाली में हिंदी एवं अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई. वहीं, दूसरी पाली में गणित और विज्ञान की परीक्षा हुई. प्लस टू उच्च विद्यालय में 653 में 641, कन्या उच्च विद्यालय में 484 में 475 व उच्च विद्यालय चौकिशाल में 203 में 196 उपस्थित हुए. पहली पाली सुबह 09:45 से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version