शिविर में 46 बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच

शिविर में 46 बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच

By SANU KUMAR DUTTA | May 7, 2025 5:25 PM
an image

पाकुड़िया: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चिरुडीह और उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिरुडीह में उपस्थित 6 से 18 साल तक के बच्चों का बुधवार को डॉ. मंजर आलम द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई. डॉ. मंजर ने बताया कि यह कार्यक्रम साल में एक बार आयोजित किया जाता है. यह कार्यक्रम बच्चों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने और बच्चों को व्यापक देखभाल प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. इस कार्यक्रम में जन्म से लेकर 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों की चार डी—जन्म के समय दोष, रोग, कमी और विकास में देरी के लिए जांच शामिल है, जिसमें 32 सामान्य स्वास्थ्य स्थितियां शामिल हैं, ताकि प्रारंभिक पहचान के साथ मुफ्त उपचार किया जा सके. मौके पर एएनएम बबीता कुमारी, विद्यालय के शिक्षक और अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version