लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के तेतुलकुड़िया गांव के पहाड़ी ढलान में सोमवार देर रात बाराती से भरी सवारी वाहन पलटने से एक युवक की मौत हो गयी, वहीं चार अन्य लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बड़ा खम्भी गांव से सवारी वाहन (जेएच 17 बी 1279) बारात लेकर बोरियो जा रहा था कि तेतुलकुड़िया पहाड़ी ढलान पर वाहन असंतुलित होकर पलट गया. इससे वाहन पर सवार बड़ा खम्भी गांव निवासी धर्मा पहाड़िया (15) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि वाहन में सवार कबरा पहाड़िया (17), मैसा मालतो (22), पिरका पहाड़िया (25) एवं मैसा मालतो (45) गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गभीर रूप से घायल चारों व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. सभी घायलों काे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया गया है. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया गया है. वाहन को जब्त कर लिया गया है. चालक फरार है. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें