फरक्का. न्यू फरक्का रेलवे स्टेशन के समीप निर्माणाधीन बिल्डिंग से मंगलवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है. शव बरामद होने के बाद आमजनों में काफी चर्चा का विषय बन गया है. लोग बताते हैं कि उक्त स्थान में प्रतिदिन जाँच-पड़ताल होती रहती है. ऐसे में किसी की भी नजर में यह शव कैसे नहीं आया. जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों की ओर से निर्माणाधीन भवन के समीप से गुजरने पर काफी दुर्गंध की शिकायत मिलने पर रेलवे के अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें