नशा करने वाला खो देता है मान-सम्मान: पीएलवी

नशा करने वाला खो देता है मान-सम्मान: पीएलवी

By JIYARAM MURMU | July 2, 2025 7:14 PM
an image

जामताड़ा. करमाटांड़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोड़ासारो में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पीएलवी राजेश बेसरा, बाबूराम मरांडी, और देवश्री मुर्मू ने विद्यार्थियों को नशीली दवाइयों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के बारे में जानकारी दी. पीएलवी ने नशे के उपयोग और इसके प्रभाव से होने वाली हानियों के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया. समाज में स्वस्थ और नशामुक्त जीवन ही सबसे अच्छा है. भारत में आज के समय में युवाओं में नशे का तनाव सबसे अधिक होता जा रहा है. नशा करने वाला व्यक्ति अपना मान-सम्मान सब कुछ खो देता है. नशे के कारण वे अच्छे और बुरे काम में अंतर नहीं कर पाते और गलत राह पर चलने लगते हैं. जागरूकता अभियान के तहत, हमारे देश के युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए उन्हें नशे के जाल से बाहर निकलना होगा, जैसे कि शराब, गुटका, तंबाकू, सिगरेट को छोड़ना होगा और नशामुक्त भारत बनाना होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version