हिरणपुर में बकरीद को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

हिरणपुर. बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में पुलिसबल ने फ्लैग मार्च निकाला गया.

By SANU KUMAR DUTTA | June 6, 2025 6:48 PM
feature

हिरणपुर. बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में पुलिसबल ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर सुभाष चौक, कमलघाटी-हाथकाठी गांव के अलावा बाजार के विभिन्न चौक-चौराहों होते हुए ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए समाप्त हुआ. इस क्रम में एसडीओ ने सभी से शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति व भयमुक्त वातावरण स्थापित करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया है. किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निबटने के लिए पुलिस की टीम अलर्ट मोड में है. कानून को हाथ में लेने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. मौके पर बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version