पाकुड़िया. कांवरिया सेवा समिति पाकुड़िया के नेतृत्व में प्रखंड के सैकड़ों कांवरिया शनिवार को रघुनाथगंज, जंगीपुर गंगाघाट से जल भरकर रविवार शाम पाकुड़िया पहुंचे. मार्ग में सलगापाड़ा में विश्राम व फलाहार किया गया. पाकुड़िया पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया. राम मंदिर में भोजन व रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गयी. अंतिम सोमवारी के दिन सभी श्रद्धालु तिरपितिया नदी में स्नान कर पाकुड़िया शिवालय में जल अर्पित करेंगे. डीजे की धुन व बोलबम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है.
संबंधित खबर
और खबरें