फरक्का. समशेरगंज थाने की पुलिस ने सोमवार की रात्रि निचला कमात गांव से 7 एमएम अवैध पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. समशेरगंज थाना के आईसी सुब्रोत घोष ने बताया कि गुप्त सूचना पर निचला कमात गांव स्थित बकुल हक नामक व्यक्ति के मकान में छापेमारी की गयी, जहां से अवैध रूप से रखे गये एक 7 एमएम का पिस्टल बरामद किया गया. साथ ही मकान मालिक बकुल हक को हिरासत में ले लिया गया. बताया कि अवैध हथियार रखने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जंगीपुर न्यायालय में पेश किया गया. पिस्टल के बारे में पूछताछ की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें