पाकुड़िया. दुखुबरमसिया गांव में नव भारत जागृति केंद्र एवं एसबीआइ फाउंडेशन मुंबई के सौजन्य से बुधवार को स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान के तहत 20 गांवों में मेडिकल ओपीडी कैंप लगाया गया. गांव को स्वच्छ रखने के साथ-साथ स्वच्छ भोजन, पानी, शरीर एवं स्वच्छ परिवेश पर चर्चा की गयी. गांव में स्वच्छ भारत अभियान की रैली निकाली गयी जिसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. स्वच्छ भारत अभियान में 245 ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही ग्रामीणों के बीच 200 पैकेट डिटॉल साबुन का भी वितरण किया गया. वहीं गांव में ब्लीचिंग पावडर, फिनायल, 4 बड़ा डस्टबिन, 15 छोटा डस्टबिन, 2 हैंड पंप और सेप्टिक टैंक के लिए प्लेटफार्म बनाया गया. साथ ही 8 कुओं और 9 हैंडपंपों की सफाई की गयी. ब्लीचिंग पाउडर के साथ फिनाइल का छिड़काव गांव में किया गया. मौके पर डॉ जोन हांसदा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजकुमार घोष, डॉ अब्दुल हक मंजर, बीपीएम प्रभात दास, अध्यापिका तेरेसा सोरेन, सहिया साहिना खातून, स्वास्थ्य सहिया बेरनाडेव मुर्मू, सेविका सरस्वती मुर्मू, सहायिका सनतफुल टुडू, मुखिया अरविंद टुडू, खालिदा बेगम, पिंकी कुमारी, सुबोध कुमार मंडल, छोटू कुमार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें