पाकुड़. जीदातो इंटरमीडिएट कॉलेज में हुई चोरी मामले में नगर थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार बेल पोखर निवासी रोनी शेख को गिरफ्तार किया गया है. रोनी शेख की निशानदेही पर एक प्रिंटर बरामद भी किया गया है. नगर थाना प्रभारी प्रयागराज ने बताया कि 2 अप्रैल को जीदातो इंटरमीडिएट कॉलेज में चोरी का मामला प्रकाश में आया था. चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इस क्रम में गुप्त सूचना पर बेल पोखर निवासी रोनी शेख को गिरफ्तार किया गया है. इसकी निशानदेही पर एक प्रिंटर बरामदभी किया गया है. यह पूर्व में भी बैटरी चोरी में गिरफ्तार हुआ था. इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें