फरक्का. बहरमपुर पुलिस ने रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सोमवार को डीएसपी सुशांत राजबंशी व बहरमपुर थाने के आइसी उदय शंकर घोष ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा बिहार से अवैध हथियार खरीद कर फरक्का होते हुए एक टोटो में लाद कर पुलिस को चकमा देकर रानीनगर इलाके में हथियारों को बेचने की सूचना मिली थी. इसके बाद जाँच अभियान चलाया गया. बहरमपुर थानांतर्गत शीलपुकुर के समीप एक संदिग्ध टोटो को देखकर उसके चालक से पूछताछ करने पर संदेह हुआ. टोटो की तलाशी लेने पर तीन 7 एमएम का पिस्टल, छह मैगजीन और 10 जिंदा गोलियां बरामद हुई. साथ ही टोटो चालक माशुद शेख जो कि रानीनगर थाना क्षेत्र के सागरपाड़ा का रहने वाला है, को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि अदालत में पेशी के बाद अभियुक्त को सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें