महेशपुर. नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोढा के विद्यार्थियों ने सोमवार को एक जागरूकता रैली निकाली. विद्यालय के प्रधानाध्यापक, मो. लेनिन के नेतृत्व में यह रैली आयोजित की गई. रैली में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं नशा विरोधी नारे लगाते हुए और बैनर-पोस्टर लेकर विद्यालय से निकले और पूरे गांव में घूमकर वापस विद्यालय पहुंचे. प्रधानाध्यापक मो. लेनिन ने बताया कि नशा व्यक्ति के जीवन को नष्ट कर रहा है, जिससे परिवार भी टूट रहे हैं. नशा करने वाले व्यक्ति के परिवार की हालत खराब हो रही है, विकास कार्य बाधित हो रहे हैं, और बीमारी पर अधिक खर्च होने के कारण आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इस जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाली हानियों और उससे बचाव के बारे में जागरूक किया गया. मौके पर गौरव कुमार झा, बबीता कुमारी, पॉल टुडू, हबीबुर रहमान, फरहत यासमीन, हुस्न आरा बेगम, राकेश कुमार पाल, नरेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र -छात्राएं शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें