नक्सली हमले में शहीद एसपी अमरजीत बलिहार व पांच जवानों की मनी 12वीं पुण्यतिथि प्रतिनिधि, पाकुड़. समाहरणालय स्थित अमरजीत बलिहार पार्क में नक्सली हमले में शहीद एसपी अमरजीत बलिहार और पांच जवानों की 12वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. डीसी मनीष कुमार, एसपी निधि द्विवेदी और शहीद परिवार के सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा. शहीद परिजनों को शॉल और छाता देकर सम्मानित किया गया. डीसी, एसपी और शहीद परिजनों ने संयुक्त रूप से शहीद अमरजीत बलिहार चौक का उद्घाटन किया, जो पहले इमली चौक के नाम से जाना जाता था. उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि पाकुड़ जिले को नक्सल मुक्त बनाने में शहीद पुलिसकर्मियों का बलिदान महत्वपूर्ण था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस प्रशासन का अभियान जारी रहेगा. एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि पुलिस विभाग शहीद एसपी अमरजीत बलिहार और जवानों की शहादत को हमेशा याद रखेगा और उनकी शहादत से प्रेरणा लेकर अभियान को आगे बढ़ाएगा. इस अवसर पर सीडीपीओ दयानंद आजाद, नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास, मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, झामुमो जिला अध्यक्ष एजाजुल इस्लाम, श्याम यादव, समद अली और शहीद धनराज मड़ैया, नेहा कुमारी, रीना मरांडी, अंजनी कुमारी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें