अमरजीत बलिहार और जवानों की शहादत को पुलिस विभाग सदैव रखेगा याद: एसपी

अमरजीत बलिहार और जवानों की शहादत को पुलिस विभाग सदैव रखेगा याद: एसपी

By RAGHAV MISHRA | July 2, 2025 6:37 PM
an image

नक्सली हमले में शहीद एसपी अमरजीत बलिहार व पांच जवानों की मनी 12वीं पुण्यतिथि प्रतिनिधि, पाकुड़. समाहरणालय स्थित अमरजीत बलिहार पार्क में नक्सली हमले में शहीद एसपी अमरजीत बलिहार और पांच जवानों की 12वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. डीसी मनीष कुमार, एसपी निधि द्विवेदी और शहीद परिवार के सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा. शहीद परिजनों को शॉल और छाता देकर सम्मानित किया गया. डीसी, एसपी और शहीद परिजनों ने संयुक्त रूप से शहीद अमरजीत बलिहार चौक का उद्घाटन किया, जो पहले इमली चौक के नाम से जाना जाता था. उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि पाकुड़ जिले को नक्सल मुक्त बनाने में शहीद पुलिसकर्मियों का बलिदान महत्वपूर्ण था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस प्रशासन का अभियान जारी रहेगा. एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि पुलिस विभाग शहीद एसपी अमरजीत बलिहार और जवानों की शहादत को हमेशा याद रखेगा और उनकी शहादत से प्रेरणा लेकर अभियान को आगे बढ़ाएगा. इस अवसर पर सीडीपीओ दयानंद आजाद, नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास, मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, झामुमो जिला अध्यक्ष एजाजुल इस्लाम, श्याम यादव, समद अली और शहीद धनराज मड़ैया, नेहा कुमारी, रीना मरांडी, अंजनी कुमारी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version