महिला की मात बाद बढ़ा आक्रोश, परिजनों ने चार घंटे जाम रखी सड़क

महिला की माैत के बाद बढ़ा आक्रोश, परिजनों ने चार घंटे जाम रखी सड़क

By SANU KUMAR DUTTA | May 12, 2025 5:13 PM
an image

रविवार की शाम दुर्घटना में चली गयी थी जान प्रतिनिधि, पाकुड़िया: थाना क्षेत्र के पाकुड़िया-दुमका पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क स्थित सिदो कान्हू चौक के समीप दुर्घटना में 55 वर्षीय महिला लालून बीबी की मौत हो गयी. मोगलाबांध के समीप हुई इस घटना के बाद मृतका के आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. रात के करीब नौ बजे से लेकर देर रात एक बजे तक मुख्य सड़क जाम रही, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इस दौरान यातायात पूरी तरह ठप हो गया. जाम की सूचना मिलते ही एसडीपीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, एसआइ मनोज महतो और एएसआइ पप्पू चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे. अंततः थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह द्वारा तत्काल खर्च के लिए आर्थिक मदद देने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया और यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी. सोमवार सुबह होते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया. हालांकि, जब पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा, तो परिजनों और ग्रामीणों ने दोबारा दोपहर एक बजे से सड़क जाम कर दिया. इसके बाद दोपहर तीन बजे एसडीपीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह एवं एसआई मनोज महतो पुनः पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाया और आश्वस्त किया कि मृतका के स्वजनों को सरकारी राहत कोष से मुआवजा दिलाया जाएगा तथा हर संभव मदद दी जाएगी. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया और यातायात फिर से सामान्य हुआ. फिलहाल पुलिस अज्ञात बोलेरो वाहन की पहचान में जुटी है और सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version