बकरीद पर अफवाहों से बचने और सौहार्द बनाए रखने की अपील

पाकुड़ नगर. बकरीद पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

By SANU KUMAR DUTTA | June 5, 2025 6:47 PM
feature

डीसी-एसपी ने चांदपुर चेकपोस्ट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा पाकुड़ नगर. बकरीद पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था चाक-चौबंद रहनी चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की सूचना या संदेह होने पर तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 9262998612 पर संपर्क किया जा सकता है. इस क्रम में उन्होंने पाकुड़ प्रखंड स्थित गोपीनाथपुर गांव में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण का जायजा लिया. डीसी-एसपी ने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट चांदपुर का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं जांच व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहन की जांच करें, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके. उपायुक्त ने आम जनता से अफवाहों से सतर्क रहने और उन्हें बिना सत्यापन के शेयर न करने की अपील की. कहा कि जिले में सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. त्योहार को भाईचारे के साथ मनाएं और विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें. इधर, एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि बकरीद को लेकर जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा कायम रखते हुए पर्व मनाने की अपील की. चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत होती हो, बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि अफवाहों से बचें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version