लिट्टीपाड़ा. बुधवार को धरती आबा जन भागीदारी अभियान के तहत लिट्टीपाड़ा प्रखंड की कुंजबोना पंचायत में एक जागरूकता और लाभ वितरण शिविर आयोजित किया गया. बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य दुर्गम और आदिवासी बहुल गांवों जैसे कुंजबोना और छोटा घघरी तक केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना है. शिविर में योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों से आवेदन लेकर स्वीकृत किये गये. साथ ही स्वच्छता और नशा मुक्ति की शपथ भी दिलायी गयी.इस अवसर पर मुखिया रामा पहाड़िया, बीएओ केसी दास, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा, रोजगार सेवक प्रकाश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें