प्रतिनिधि, पाकुड़िया. झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघ की राज्य कमेटी के आह्वान पर पाकुड़िया प्रखंड इकाई ने प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोस्वामी के नेतृत्व में महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो स्टीफन मरांडी को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सरकार सहायक अध्यापकों के साथ हुए समझौते को अभी तक पूरा नहीं कर पाई है, जिसमें समान काम के बदले समान वेतन, अनुकम्पा का लाभ, सहायक अध्यापकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेना और फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर लगभग 1700 सहायक अध्यापकों की सेवा समाप्त करने जैसे मुद्दे शामिल हैं. सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए 4 से 7 अगस्त तक विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन और इसके बाद भी पहल न होने पर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का निर्णय लिया गया है. इस अवसर पर प्रखंड उपाध्यक्ष मेहमुद अंसारी, शक्ति भगत, कालीन मरांडी, मनका मरांडी, मीना देवी, विश्वानाथ साह, हरिश्चंद्र हेम्ब्रम आदि कई सहायक अध्यापक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें