समान काम का समान वेतन समेत पांच सूत्री मांगों पर सहायक अध्यापक हुए एकजुट

समान काम का समान वेतन समेत पांच सूत्री मांगों पर सहायक अध्यापक हुए एकजुट

By RAGHAV MISHRA | July 20, 2025 7:54 PM
an image

प्रतिनिधि, पाकुड़. समान काम का समान, वेतन सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर सहायक अध्यापकों ने रविवार को गोकुलपुर स्थित लड्डू बाबू आम बागान में सहायक अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष एजाजुल हक की अध्यक्षता में बैठक की. अध्यापकों ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि वे बीते 22 सालों से समान काम का समान वेतन और मानदेय वृद्धि जैसी मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 2019 में हेमंत सोरेन सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई है. प्रदेश के निर्देश पर विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया है, फिर भी कार्रवाई न होने पर 4 सितंबर को विधानसभा और 5 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा. संघ के सचिव मानिक मंडल ने सरकार पर नाइंसाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे अध्यापकों में रोष है और राज्य स्तर पर आंदोलन की रणनीति तैयार की गई है. आंदोलन को सफल बनाने के लिए यह बैठक आयोजित की गई. मौके पर नसीम अहमद, ज्योति प्रकाश, सनातन सोरेन, हसनुज्जमान, ब्रज मोहन ठाकुर, बबलु गोस्वामी, मो. केताबुल शेख, तापस झा, बाबुचंद मिर्धा, इब्राहिम शेख, शक्ति भगत, बंदना कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version