पाकुड़ रेलखंड की समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन

पाकुड़ नगर. ईजरप्पा का एक प्रतिनिधिमंडल कोलकाता स्थित पूर्व रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर से मिला.

By SANU KUMAR DUTTA | June 12, 2025 5:04 PM
feature

पाकुड़ नगर. ईजरप्पा का एक प्रतिनिधिमंडल कोलकाता स्थित पूर्व रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने साहिबगंज-पाकुड़-रामपुरहाट रेलखंड की कई लंबित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर उसके समाधान की मांग की. ईजरप्पा के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला एवं सह सचिव सुशील साहा ने महाप्रबंधक को शॉल, स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया. प्रतिनिधिमंडल ने 63406 डाउन साहिबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव, कुलापहाड़ी तीलभीट्टा एलसी गेट नंबर 40 में जल जमाव की समस्या, कोलकाता-काजीरंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस के पाकुड़ में ठहराव, इसाकपुर गेट पर रोड ओवरब्रिज का डीपीआर और लंबे समय से बंद पड़े लिफ्ट और एस्केलेटर की मरम्मत की मांगें रखीं. हिसाबी राय ने बताया कि महाप्रबंधक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए हावड़ा मंडल के संबंधित अधिकारियों को तत्काल दिशा-निर्देश जारी किए और समाधान का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व रेलवे हावड़ा के सहायक मंडल रेल प्रबंधक उदय कुमार केसरी से भी मुलाकात की और सात सूत्री मांग पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि लिफ्ट और एस्केलेटर स्थापना के बाद से ही बंद पड़े हैं. स्टेशन परिसर गंदगी व पशु विचरण का अड्डा बन गया है, यात्रियों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. तैयार हो चुके सुलभ शौचालय लोकार्पण के अभाव में अब तक बंद है. इन सभी बिंदुओं पर एडीआरएम ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि पाकुड़ भूमिगत पथ पर चलने वालों के लिए शीघ्र ही शेड निर्माण किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version