पाकुड़िया. संपूर्ण ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए यज्ञ मैदान, पाकुड़िया में रखे गए डीआइ पाइप की चोरी का प्रयास गुरुवार की शाम विफल हो गया. मेसर्स राजगृह सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित पाइप यार्ड से चोरी की नीयत से पाइप उठाने की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी और रंगेहाथ एक ट्रक एवं हाइड्रा मशीन को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार यूपी 53 जेटी/ 5153 नंबर का ट्रक और जेएच 11 एपी/ 0633 नंबर का हाइड्रा से पाइप लोड किया जा रहा था. चोरी की सूचना मिलते ही कंपनी के साइट इंचार्ज दीपक सिंह ने सलगापाड़ा यूनिट प्लांट से पाकुड़िया पुलिस को दूरभाष पर खबर दी. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दो डीआइ पाइप लोड कर चुके ट्रक व हाइड्रा को जब्त कर थाने ले आए. पुलिस को देखते ही ट्रक व हाइड्रा के चालक समेत अन्य लोग मौके से भागने लगे. हालांकि पुलिस ने ट्रक चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया, जबकि अन्य फरार हो गए. थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी के प्रयास में प्रयुक्त वाहन व पाइप को जब्त करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. कंपनी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसे जेल भेजा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें