घर से ऑटो की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

घर से ऑटो की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2025 6:06 PM
an image

प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा बाजार निवासी ललन मंडल के घर के आंगन से शनिवार रात को सीएनजी ऑटो चोरी हो गयी. वाहन मालिक ललन मंडल ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर वाहन चोरी का मामला दर्ज करवाया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, वाहन मालिक शनिवार रात भाड़ा चलाकर आठ बजे घर के आंगन में ऑटो संख्या जेएच 16जे 5781 खड़ा करके सो गये थे. रात तीन बजे लघुशंका के लिए वह घर से बाहर निकले तो ऑटो नहीं थी. उसने रात में ही आसपास के ग्रामीणों को जगाकर वाहन चोरी होने की सूचना दी. ललन मंडल ने बताया कि ऑटो बजाज कंपनी की है, जिसे दो माह पूर्व शंकर ऑटो फाइनेंस कंपनी से ऋण पर लिया था. तीन जुलाई को ही ऋण की तीसरी किस्त जमा की थी. उन्होंने बताया कि वह बेरोजगार हैं और ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि वाहन मालिक ने ऑटो चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है और मामला दर्ज कर लिया गया है. चोरों का पता लगाने के लिए क्षेत्र के सड़क किनारे लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, जल्द ही चोरों का पता चल जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version