पाकुड़ नगर. जिले में होली और रमजान शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द के साथ मनाने को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. यह बैठक रवींद्र भवन टाउन हॉल में संपन्न हुई, जिसमें शांति समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. दोनों ने नागरिकों से अफवाहों से बचने, फेंक न्यूज का प्रचार-प्रसार न करने और आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की. डीसी ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. उन्होंने युवाओं को सचेत करते हुए कहा कि किसी भी भ्रामक खबर या अफवाह को बिना पुष्टि किए आगे न बढ़ाएं. यदि कोई संदिग्ध जानकारी मिलती है तो उसे पहले संबंधित प्रशासनिक अधिकारी, थाना प्रभारी, बीडीओ या सीओ से सत्यापित करवाएं. उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों के दौरान जिला कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा, जिससे कि किसी भी समस्या का समाधान तुरंत किया जा सके. साथ ही, सभी बीडीओ और सीओ को अपने क्षेत्रों में 24 घंटे एंबुलेंस, आवश्यक जीवन रक्षक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. डीसी ने शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि वे समाज के लोगों को प्रशासन की भावनाओं से अवगत कराएं. शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि त्योहारों को आपसी सौहार्द और हर्षोल्लास के साथ मनाएं. किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को दें.
संबंधित खबर
और खबरें