विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर किया जागरूक

जनसंख्या वृद्धि के कारण प्राकृतिक संसाधनों पर दबाव बढ़ता है, पर्यावरण प्रदूषित होता है और गरीबी तथा असमानता में वृद्धि होती है. इसके अलावा यह आर्थिक विकास को भी धीमा कर सकता है.

By RAGHAV MISHRA | July 11, 2025 6:12 PM
an image

पाकुड़. मेरा युवा भारत की ओर से शहर के आर्कटिक कंप्यूटर एकेडमी में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मेरा युवा भारत के स्वयंसेवी द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को विश्व में बढ़ती जनसंख्या को लेकर अवगत कराया गया. बताया गया कि विश्व में जनसंख्या का बढ़ता हुआ बोझ एक गंभीर समस्या है, जिसके कई नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं. जनसंख्या वृद्धि के कारण प्राकृतिक संसाधनों पर दबाव बढ़ता है, पर्यावरण प्रदूषित होता है और गरीबी तथा असमानता में वृद्धि होती है. इसके अलावा यह आर्थिक विकास को भी धीमा कर सकता है. बताया कि बढ़ती जनसंख्या के कारण पानी, भोजन, ऊर्जा और भूमि जैसे प्राकृतिक संसाधनों की मांग बढ़ जाती है, जिससे इन संसाधनों का क्षरण होता है और उनकी उपलब्धता कम हो जाती है. वनों की कटाई जैसी पर्यावरणीय समस्याएं बढ़ जाती हैं. इससे जलवायु परिवर्तन, वायु और जल प्रदूषण जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती हैं. बढ़ती जनसंख्या के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और परिवहन जैसी सामाजिक सेवाओं पर बोझ बढ़ जाता है, जिससे इन सेवाओं की गुणवत्ता कम हो सकती है. बताया कि इसकी रोकथाम को लेकर महिलाओं की शिक्षा और जागरूकता बढ़ाकर परिवार नियोजन के महत्व को समझाया जा सकता है. मौके पर शाहिद अफरीदी, नाजनी खातून, खुशबू पटवा, सिमरन खातून, नूर आलम अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version