स्वच्छता को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

पाकुड़िया, पलियादाहा, डोमनगड़िया, मोगलाबांध सहित अन्य सभी गांवों में सखी मंडल की दीदियों ने रंगोली बनाकर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2025 5:27 PM
feature

पाकुड़िया. सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को लेकर पाकुड़िया सीएलएफ, जीआरसी सेंटर में सखी मंडल की दीदियों द्वारा रंगोली कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. आयोजन में जेएसएलपीएस अपनी अहम भूमिका निभा रही है. प्रखंड के पाकुड़िया, पलियादाहा, डोमनगड़िया, मोगलाबांध सहित अन्य सभी गांवों में सखी मंडल की दीदियों ने रंगोली बनाकर लोगों को स्वच्छता, साफ-सफाई, गीला कचरा, सूखा कचरा निस्तारण आदि के लिए जागरूक किया तथा इसके नियमित पालन के लिए लोगों को प्रेरित किया. इस बाबत बीपीओ राजीव कुमार ,सखी मंडल की बीएपी तुलसी गुप्ता, पीआरपी लक्ष्मी मुर्मू , जीसीआरपी गुलजार खातून, सेतु दीदी नरगिस बेगम ने बताया कि इस दौरान प्रत्येक गांव में ग्रामीणों की बैठक, रैली के माध्यम से आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा लोगों को शपथ दिलवाकर जलजमाव को खत्म करने, घर के चारों ओर साफ-सफाई पर जोर दिया जा रहा है ताकि बीमारियों से बचाव हो सके. मौके पर दर्जनों सखी मंडल की दीदियां उपस्थित थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version