डीएवी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बैसाखी पर्व

पाकुड़. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को बैसाखी पर्व मनाया गया.

By RAGHAV MISHRA | April 12, 2025 4:51 PM
an image

पाकुड़. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को बैसाखी पर्व मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया. वर्ग दशम के छात्राओं के लिए कविता, संगीत, नृत्य, भाषण, कला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. छात्राओं ने पारंपरिक पोशाक में प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया. मौके पर प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने बैसाखी त्योहार के महत्व व इसकी सांस्कृतिक विरासत से विद्यार्थियों को अवगत कराया. कहा कि बैसाखी का दिन किसानों के लिए विशेष महत्व रखता है. बैसाखी आने तक रबी फसल पक जाती है. ऐसे में किसान अपनी फसल पकने की खुशी में बैसाखी का पर्व मनाते हैं. वहीं इस दिन सिखों का नववर्ष भी रहता है. कहा कि विद्यालय में यह पर्व मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है. मौके पर शिक्षकों व अभिभावकों ने बच्चों के उत्साह व प्रस्तुति की सराहना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version